जमीन आवंटन किये जाने पर जयस संगठन ने जताया विरोध
khandwa, Jayas organization protested,allotment of land

खरगोन के ग्राम जिल्हार में राजस्व भूमि पर VVIP  गेस्ट हाउस निर्माण के लिए...... PWT को जमीन आवंटन किये जाने के खिलाफ जयस संगठन ने विरोध जताया है .....संगठन ने तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आवंटन रद्द करने की मांग की......

   खरगोन जिले के ग्राम जिल्हार में राजस्व भूमि पर वीवीआईपी गेस्ट हाउस निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को आवंटन के खिलाफ आदिवासी संगठन जयस ने विरोध जताया है......आदिवासी समाज का कहना है कि वो  80 वर्षों से इस भूमि पर खेती कर रहे हैं......भील समाज के परिवार जिनमें 100 वर्षीय नकलीबाई, 80 वर्षीय बिगुलबाई और अन्य शामिल हैं......उनका दावा है कि यह भूमि उनकी आजीविका का आधार है......जयस के संरक्षक सुरेश मुजाल्दे और तहसील उपाध्यक्ष राकेश अजनारे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ओंकारेश्वर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नरेंद्र मुवेल को ज्ञापन सौंपा...... ज्ञापन में भूमि आवंटन रद्द करने की मांग की गई...... क्योंकि आदिवासियों के पास खेती के अलावा कोई रोजगार नहीं है......नायब तहसीलदार ने कहा कि रिकॉर्ड में यह राजस्व भूमि है...... और विधिवत प्रक्रिया के बाद आवंटन हुआ है...... और कब्जे का कोई सबूत नहीं मिला है ......ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा और उनके निर्देश पर कार्रवाई होगी.....

Dakhal News 3 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.