खराब सड़को से आवागमन में हो रही परेशानी
singroli,Problems in transportation ,due to bad roads

सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कें भारी बारिश के कारण उखड़ गई हैं......जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है....... इस संबंध में महापौर ने बताया कि बारिश थमते ही सड़कों की जांच कर मरम्मत शुरू होगी......पिछले साल की पंचिंग की गुणवत्ता जांच कर गारंटी अवधि में मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया.....  

 .....सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की सड़कें भारी बारिश के कारण खराब हो चुकी हैं.....नगर निगम महापौर ने बताया कि बारिश रुकते ही सड़कों की जांच कर मरम्मत शुरू होगी......पिछले साल हुए पंचिंग कार्य की गुणवत्ता की जांच होगी......और यदि सड़कें गारंटी में हैं......तो ठेकेदार के खर्चे पर मरम्मत होगी...... माजन मोड़ राजीव चौक से नवजीवन विहार और इंदिरा चौक तक नए डामरीकरण का प्रस्ताव तैयार है......टेंडर के बाद काम जल्द शुरू होकर पूरा किया जाएगा......वहीं परसौना से निगाही-जयंत मार्ग जो एमपीआरडीसी के अधीन है......उसकी हालत भी खराब  है......ठेकेदार के भाग जाने से समस्या बढ़ी है......जिसके लिए कलेक्टर और संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है...... सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं......जिसमें लोग और पशु घायल हो रहे हैं......गौशाला की कम क्षमता इस समस्या को बढ़ा रही है......महापौर ने बताया कि इन मुद्दों के समाधान के लिए बैठकों और पत्राचार के जरिए जल्द कदम उठाए जाएंगे......प्रशासन गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रतिबद्ध है......

Dakhal News 3 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.