ऊँची आवाज़ में गाना गाया… तो FIR पक्की
अगर आपने ऊँची आवाज़ में गाना गाया तो अब अब खैर नहीं : जी हाँ : ये कोई मजाक नहीं है, ये है कानून की हकीकत : भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 कहती है कि अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर जोर-जोर से अश्लील गाना गाते हैं : गाली-गलौज करते हैं : या ऐसी हरकत करते हैं जिससे आसपास के लोगों को आपत्ति हो : तो आप इस धारा में फँस सकते हैं : और फिर आपको सजा मिलेगी : तीन महीने तक की जेल, या जुर्माना, और कभी-कभी दोनों भी : तप सोच लीजिये आप तो निकलेंगे लोगों को इंप्रेस करने : सड़क पर गाना गाने, रील बनाने और पहुंच जायेंगे सीधे थाने : आपकी आवाज़ वायरल होगी या आपकी FIR ये तय करेगा कानून : असल में धारा 296 पुलिस को ये अधिकार देती है कि अगर किसी की हरकत से पब्लिक डिस्टर्ब होती है तो पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है : तो अगली बार जब भी आप पब्लिक प्लेस पर जोर-जोर से अश्लील गाना गाएँ या गाली-गलौज करें : थोड़ा संभलकर रहिएगा : वरना आपकी रील नहीं, आपकी चार्जशीट वायरल हो जाएगी : तो ये खबर शेयर कर दीजिये उन सभी लोगों के साथ जिन्हे पब्लिक प्लेस में गाने का शौक है या जो पब्लिक के बीच में खुलेआम गाली देता हो