
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और जापान के संबंधों ने एक नई ऊंचाई हासिल की है..... जहाँ दोनों देशों की साझेदारी अब केवल निवेश तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक भविष्य की मजबूत नींव भी रखी गई है...... मेक इन इंडिया से लेकर मेक फॉर द वर्ल्ड तक की यह यात्रा भारत को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है...... बीते दो वर्षों में 170 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिससे 13 अरब डॉलर से अधिक का जापानी निवेश भारत में आया..... यह आंकड़ा भारत के आर्थिक विकास की दिशा में जापान के अटूट विश्वास का प्रतीक है..... जापान का यह निवेश इस्पात, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में फैला है...... निप्पॉन स्टील, सुजुकी मोटर और टोयोटा किर्लोस्कर जैसी कंपनियों ने विभिन्न राज्यों में अपने विस्तार की योजनाओं से न केवल हजारों रोजगार सृजित किए हैं, बल्कि भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत स्तंभ भी बनाया है..... साथ ही अब भारत के चंद्रयान-5 मिशन में जापान का भी सहयोगी होगा .... बता दें कि भारत और जापान ने शुक्रवार को चंद्रयान-5 मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया ..... जिसमे दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ISRO और JAXA अब चंद्रयान-5 के लिए एक साथ काम करेगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |