
Dakhal News

1 सितंबर को शहीद दिवस के अवसर पर खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों को प्रशासन की ओर से आमंत्रण पत्र दिए जाने पर खुशी जताई गई है...... तहसील सभागार में हुई बैठक में तीन सूत्रीय कार्यक्रम पर हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही गई......वहीं शहीद स्मारक के पीछे गंदगी को लेकर नाराजगी जताए जाने पर.....तहसीलदार ने 1 सितंबर से पहले सफाई का आश्वासन दिया......
शहीद दिवस के आयोजन को लेकर खटीमा में तैयारियां तेज हो गई हैं.....आगामी 1 सितंबर को आयोजित होने वाले इस विशेष दिन के लिए प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारियों को आमंत्रण पत्र भेजे गए.....जिसे लेकर आंदोलनकारियों ने खुशी जाहिर की और प्रशासन का आभार जताया..... खटीमा तहसील सभागार में राज्य निर्माण सेनानी संगठन के बैनर तले एक बैठक आयोजित हुई.....जिसमें आंदोलनकारियों ने तीन सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया.....इस दौरान शहीद स्मारक के पीछे की गंदगी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई.....आंदोलनकारियों ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल सफाई कराने की मांग की.....इस विषय में वो तहसीलदार वीरेंद्र सजवान से मिले और अपनी चिंता से अवगत कराया.....तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि 1 सितंबर से पहले नगर पालिका से स्मारक स्थल की पूरी तरह से सफाई करवा दी जाएगी.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |