
Dakhal News

ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है...... जहां ठगों ने दो युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली..... ठगो ने बाकायदा युवकों की ट्रेनिंग कराई और रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दिया .... लेकिन जब युवकों को शक हुआ तो उन्होंने ठग से अपने पैसे मांगे.... जिससे पूरा राज खुला और मामला पुलिस तक पहुंचा .......
बता दें कि डबरा निवासी मनीष रावत की मुलाकात शहर की लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाले शिवम बंजारा से हुई...... उसने मनीष को रेलवे ग्रुप डी में 6 लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात कही..... बाद में 5 लाख में डील फाइनल हुई .... 21 दिसंबर 2024 को शिवम बंजारा मनीष रावत को अपने साथ झांसी ले गया....जिसके बाद उसके द्वारा दिए गए खाते में मनीष ने 70 हजार रुपए ट्रांसफर किए..... इसके बाद बाकायदा मनीष से ऑनलाइन नौकरी का फॉर्म भरवाया गया......और बाद में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका मेडिकल भी किया गया ..... आसानी से मेडिकल होने पर मनीष का ठगो पर विश्वास बढ़ गया गया और उसने 26 दिसंबर को 60 हज़ार दीपक कुमार के खाते में और 35 हज़ार शुभम के खाते में ट्रांसफर कर दिए.......उसके बाद मनीष को उत्तर रेलवे में ग्रुप डी का जोइनिंग लेटर दिया गया.... जिसकी बाद मनीष को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के ग्रुप डी का आईडी कार्ड दिया गया ........ जिसे देखकर मनीष को पूरा भरोसा हो गया कि उसकी नौकरी लग गई है..... इस पूरे मामले में फर्जी लोगों का नेटवर्क इतना बड़ा था कि उसे बबीना स्टेशन पर ट्रेनिंग के लिए बुला लिया गया...... मगर साइलेंट रूप से हो रही ट्रेनिंग पर मनीष को शक हुआ जिसके बाद उसने अपने पैसे वापस मांगे ..... तो उन्होंने मनीष को दिल्ली स्थित बड़ोदरा हाउस में बुलाया.... वहां मनीष से उसका आईडी कार्ड वापस लिया और बोले नया आईडी कार्ड डाक द्वारा उसके पास आएगा.... जिसके बाद मनीष शक और बढ़ गया और उसने लगातार अपने पैसे मांगने शरू कर दिए.... मगर पैसे न मिलने पर वह डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई.... और पुलिस की जांच में दो लोगों के नाम सामने आए जिसमें सिद्धांत यादव और राहुल उर्फ भोलू चौहान का शामिल है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |