पदमपुर देवलिया गांव के पास एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई......बीएलम एकेडमी की इस बस में करीब 35 बच्चे बैठे थे.......रामपुर रोड पर दूसरी स्कूल बस को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई......हादसे में करीब 15 बच्चों को चोटें आई हैं.....
उत्तराखंड के लालकुआँ क्षेत्र में पदमपुर देवलिया गांव के पास एक स्कूल बस के साथ हादसा हो गया.....मोटाहल्दू के बीएलम एकेडमी स्कूल की बस जो 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.....अचानक एक मोड़ पर दूसरी बस को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.....हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हुए हैं..... और बस के परिचालक के पैर में गंभीर चोट आई है.....घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल में पहुंचाया गया ..... स्कूल से हादसे की दूरी कम होने के कारण समय रहते मदद पहुंच गई.....घटना के बाद परिजन प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.....