
Dakhal News

संभल दंगे पर बनी जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है : और इस रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले हैं :
रिपोर्ट बताती है कि आज़ादी के समय यानि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45 फ़ीसदी थी : लेकिन अब घटकर सिर्फ 20 प्रतिशत ही रह गई है : यानी संभल की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी है : कमेटी के मुताबिक, आज़ादी के बाद से संभल में अब तक 15 बड़े दंगे हो चुके हैं : इस बीच तुष्टिकरण और सियासत ने हालात को और बिगाड़ा है : रिपोर्ट ये भी कहती है कि संभल कई आतंकवादी संगठनों का गढ़ बन गया : वहीं, अवैध हथियार और नारकोटिक्स गैंग का जाल भी यहां गहराई तक फैला हुआ है : सबसे बड़ा आरोप यह कि हिंदुओं को निशाना बनाने की पूरी साजिश रची गई थी : बाहर से दंगाई बुलाए गए थे : लेकिन हिंदू मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी ने हालात को संभाल लिया, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी : रिपोर्ट में 22 नवंबर 2024 का जिक्र है… जब सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए कहा था : हम इस देश के मालिक हैं, नौकर नहीं… मस्जिद थी, है और रहेगी : अयोध्या जैसा यहां नहीं होने देंगे ; जिसके बाद संघर्ष भड़क उठा था जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी : कमेटी का दावा है कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, विधायक के बेटे सुहैल इकबाल और इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे : यानी साफ है… संभल दंगे कोई अचानक हुई घटना नहीं थे, बल्कि ये एक संगठित और योजनाबद्ध हिंसा थी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |