दंगों और षड्यंत्र से घटती गई हिंदू आबादी
lucknow, Hindu population decreased, riots and conspiracy

संभल दंगे पर बनी जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है : और इस रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले हैं :
रिपोर्ट बताती है कि आज़ादी के समय यानि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45 फ़ीसदी थी : लेकिन अब घटकर सिर्फ 20 प्रतिशत ही रह गई है : यानी संभल की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी है : कमेटी के मुताबिक, आज़ादी के बाद से संभल में अब तक 15 बड़े दंगे हो चुके हैं : इस बीच तुष्टिकरण और सियासत ने हालात को और बिगाड़ा है : रिपोर्ट ये भी कहती है कि संभल कई आतंकवादी संगठनों का गढ़ बन गया : वहीं, अवैध हथियार और नारकोटिक्स गैंग का जाल भी यहां गहराई तक फैला हुआ है : सबसे बड़ा आरोप यह कि हिंदुओं को निशाना बनाने की पूरी साजिश रची गई थी :  बाहर से दंगाई बुलाए गए थे :  लेकिन हिंदू मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी ने हालात को संभाल लिया, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी :  रिपोर्ट में 22 नवंबर 2024 का जिक्र है… जब सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए कहा था  : हम इस देश के मालिक हैं, नौकर नहीं… मस्जिद थी, है और रहेगी :  अयोध्या जैसा यहां नहीं होने देंगे ; जिसके बाद  संघर्ष भड़क उठा था जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी :  कमेटी का दावा है कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, विधायक के बेटे सुहैल इकबाल और इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे : यानी साफ है… संभल दंगे कोई अचानक हुई घटना नहीं थे, बल्कि ये एक संगठित और योजनाबद्ध हिंसा थी 

Dakhal News 28 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.