ब्लैकमेल कर फ्रेंड से की एक लाख रुपये की मांग
gwalior, Blackmailed friend, demanded Rs 1 lakh

ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है......जहां एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर होटल के कमरे में बल्ब होल्डर में कैमरा फिट कर युवक-युवती का अश्लील वीडियो बनाया......और उन्हें ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये की मांग की......पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है......और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है......
 
 ग्वालियर देहात चीनोर निवासी 27 साल के युवक ने विश्वविद्यालय थाना  में ...... शिकायत कर बताया कि उसने 26 जुलाई को गर्लफ्रेंड के साथ थाना क्षेत्र के होटल विराट इन सिटी सेंटर के कमरा नंबर 203 में गया था......और दोनों करीब 5 घंटे तक वहां रुके थे......छह दिन बाद उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर एक लाख रुपये की मांग की गई......नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई......घबराकर युवक ने पहले पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए......लेकिन ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रुका......आखिरकार परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई......जांच में पता चला कि यह पूरी साजिश उसकी गर्लफ्रेंड की सहेली राधा चौबे ने रची थी......जो एक इंजीनियरिंग छात्रा है......राधा ने अपने प्रेमी भूपेन्द्र धाकड़ और उसके दोस्त बृजेश धाकड़ के साथ मिलकर होटल के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा फिट कर वीडियो रिकॉर्ड किया...... और फिर ब्लैकमेल करने लगे......राधा ने नाटक किया कि वह पीड़ित को उधार देकर मदद कर रही है......जबकि असल में वह ब्लैकमेलिंग की मुख्य साजिशकर्ता थी......पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है......

Dakhal News 27 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.