Patrakar Vandana Singh
ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ...पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है..... जो फर्जी पहचान के सहारे रुड़की में रह रहे थे ... हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि .... ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 413 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है....
रुड़की के पिरान कलियर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है..... जो अपनी पहचान छुपाकर यहां रह रहे थे .... यह गिरफ्तारी उर्स के दौरान हुई है .... हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया की ..... ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 130 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है ........ एसएसपी डोबाल ने यह भी बताया कि अब तक हरिद्वार जिले में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत 413 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है,... जो पहचान छुपाकर यहां डेरा जमाए हुए थे..... उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, खासकर उर्स के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नज़र रहेगी... बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहा ऑपरेशन कालनेमि ढोंगी बाबाओं और फर्जी पहचान वाले लोगों पर कड़ा प्रहार है..... इसी अभियान के अंतर्गत जिलेभर में लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी हो रही है..... बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी को पुलिस ने संवेदनशील विषय बताते हुए कहा है कि पूछताछ जारी है.... और पूछताछ के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |