भारत की हवाई सुरक्षा को नई ऊँचाई
भारत ने हवाई सुरक्षा में एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है..... ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से DRDO ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का पहला सफल परीक्षण किया..... यह पूरी तरह स्वदेशी प्रणाली है, .....जिसे भारतीय वैज्ञानिकों और उद्योग जगत ने मिलकर विकसित किया है.....इसकी खासियत यह है..... कि यह दुश्मन के हवाई हमलों को अलग-अलग ऊँचाई और दूरी पर रोकने की क्षमता रखती है.....इस आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली में तीन घातक हथियार शामिल हैं..... क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM), वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) और हाई पावर लेज़र बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW)..... इन्हें एक केंद्रीकृत कमांड सेंटर से संचालित किया जाता है..... परीक्षण के दौरान तीन अलग-अलग टारगेट्स – दो हाई-स्पीड ड्रोन और एक मल्टीकॉप्टर – पर एक साथ निशाना साधा गया .....और पलक झपकते ही तीनों को मार गिराया गया..... सभी सिस्टम ने बिना किसी रुकावट के बेहतरीन प्रदर्शन किया.....इस ऐतिहासिक सफलता को DRDO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा..... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी..... उन्होंने कहा कि IADWS न सिर्फ भारत की हवाई सुरक्षा को नई ऊँचाई देगा, .....बल्कि यह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की असली ताक़त का प्रमाण है.....