चिकित्सालय एक बार फिर सवालों के घेरे में है......एक परिवार ने अस्पताल की नर्स पर डिलीवरी के दौरान पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है.......परिवार का कहना है कि सरकारी अस्पताल होने के बावजूद उन्हें इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है.......
ग्वालियर के मुरार स्थित जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है.......फरियादी परिवार का आरोप है..... कि डिलीवरी के नाम पर अस्पताल की एक नर्स ने उसने पैसे मांगे की....... परिवार का कहना है.... कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज का दावा तो किया जाता है.......लेकिन सुविधाओं के लिए उन्हें लगातार जद्दोजहद करनी पड़ रही है.......इस पूरे मामले में परिवार ने अस्पताल प्रबंधन को लिखित शिकायत सौंपी है....... वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है .....कि जैसे ही शिकायत मिली.......जांच शुरू कर दी गई है....... और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.......