
Dakhal News

जबलपुर शहर को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है......मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जा रहा है......केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस मेगा प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे......11 सौ करोड़ की लागत से तैयार हुआ यह फ्लाईओवर ना सिर्फ ट्रैफिक की भीड़ को कम करेगा......बल्कि जबलपुर की रफ्तार को नई दिशा भी देगा......
ये फ्लाईओवर ब्रिज मदन महल से दमोह नाका तक 7 किलोमीटर लंबा है......जहा जाने में लोगों को पहले 45 मिनट लगते थे.....अब इस ब्रिज से सिर्फ 7 मिनट लगेंगे......करीब 11 सौ करोड़ रुपए की लागत से बने..... इस मेगा प्रोजेक्ट से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है......बड़े वाहनों को वैकल्पिक रूट मिलेगे.... जिससे शहर की सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा ...इससे सिर्फ आम जनता ही नहीं, व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी ......क्योंकि अब मालवाहक गाड़ियां फ्लाईओवर के जरिए सीधे गुजरेंगी......इस ब्रिज का भूमिपूजन साल 2019 में हुआ था...... और 6 साल की मेहनत के बाद अब जबलपुर को ये ऐतिहासिक सौगात मिल रही है...... जिसका शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है......क्योंकि ये सिर्फ एक फ्लाईओवर नहीं......बल्कि विकास की ओर एक नई उड़ान है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |