16 वर्षीय छात्रा के साथ पांच युवकों ने किया दुष्कर्म
datia,   girl student, raped by 5 youths

 दतिया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई यही......जहां 16 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया ..... पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई .... आरोप है कि पीड़िता के साथ  पांच युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी ... पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....

  छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह कपड़े खरीदने दतिया आई थी .... इसी दौरान उसे उसकी मौसी के ननंद का लड़का बलदेव अहिरवार और उसका दोस्त सचिन अहिरवार मिला... दोनों ने उसे अपनी स्कूटी पर बिठाया और उड़नू की टोरिया इलाके के जंगल ले गया .. जहां तीन युवक करण, हरगोविंद पाल और पंकज  पहले से ही मौजूद थे.... छात्रा ने बताया की तीनों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया ...जिसके बाद बलदेव अहिरवार और सचिन अहिरवार ने भी धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया ...... पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाया...और बाद में आरोपियों ने कहा कि अगर उसने शिकायत की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे ....  घटना के बाद छात्रा अपनी मां, पिता और मौसी के साथ थाने पहुंची और पूरी जानकारी पुलिस को दी ...  पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है ...  दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि आरोपी हरगोविंद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.... और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है

Dakhal News 23 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.