ठगों ने 13 दिनों तक रखा दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट
khandwa,  thugs kept   couple ,digital arrest

देश में सरकार साइबर ठगी की जागरूकता के लिए कई अभियान चला रही है......इसके बावजूद भी आये दिन लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होते रहते है......ऐसा ही एक मामल खड़वा से सामने आया है.....जहा एक बुजुर्ग दंपत्ति को ठगो ने 13 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर उनसे 50 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली......

 खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है...... ठगों ने दंपति को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट  में रखकर 50 लाख रुपये ठग लिए......  ठगों ने मुंबई के कोलाबा थाने के पुलिस अधिकारी बनकर दंपति को डराया......  और उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट  तुड़वाकर रकम ट्रांसफर करवा ली......  साथ ही ऑनलाइन जमानत के नाम पर 70 हजार रुपये भी ऐंठे...... खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया की  पीड़ित दंपति पंधाना में बर्तनों की दुकान चलाते हैं......  और उनकी कोई संतान नहीं है...... 18 जुलाई को ठगों ने फोन कर दंपति को धमकाया कि उनकी सिम हत्या और फर्जीवाड़े में शामिल है......  वीडियो कॉल पर थाने जैसा सेटअप दिखाकर ठगों ने पहने उनका   विश्वास जीता...... जिसके बाद उनसे 21 जुलाई को 30 लाख, 25 जुलाई को 19.5 लाख, 27 जुलाई को 50 हजार और 31 जुलाई को 20 हजार रुपये ठग लिए......इस पुरे मामले का खुलासा तब हुआ.....जब जन्माष्टमी पर बुजुर्ग महिला अपने भाई के घर गई......जहां उसने पूरी घटना अपने  भतीजे को बताई......भतीजे तुरंत पुलिस में शिकायत की.......फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है......

Dakhal News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.