Patrakar Vandana Singh
1 सितंबर को खटीमा में शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुचेगे......और तय कार्यक्रम के अनुसार आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे......जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं......लेकिन नगर पालिका की लापरवाही से स्मारक के पीछे कूड़े का ढेर जमा है......जो चिंता का विषय है.....स्थानीय लोगों का आरोप है की नगर पालिका की लापरवाही उन्हें बरी पड़ रही है..... और शहीद स्मारक पर सफाई सिर्फ कार्यक्रम के लिए की जा रही है
1 सितंबर को खटीमा में शहीद दिवस मनाया जाएगा......जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे......इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है......उप जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं...... और स्मारक की सफाई सुनिश्चित की जाएगी......लेकिन स्थानीय नागरिकों की चिंता यह है कि शहीद स्मारक की नियमित सफाई नहीं होती...... सिर्फ कार्यक्रमों के दिन ही नगर पालिका सक्रिय दिखाई देती है......स्मारक के पीछे नगर पालिका कूड़ा डालती है.....जिससे आसपास बदबू फैल रही है..... और बीमारी का खतरा बना हुआ है.....जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने भरोसा दिलाया है..... कि सफाई की व्यवस्था की जा रही है..... और कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन देख ली गई है..... वहीं उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया ने मांग की है..... कि शहीद स्मारक और उसके आसपास की जगह को पूरी तरह से साफ किया जाए.....ताकि 1 सितंबर को आने वाले अतिथियों को कोई असुविधा ना हो .....अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नगर पालिका प्रशासन इस बार सिर्फ कार्यक्रम के लिए सफाई करता है..... या फिर स्थायी समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाता है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |