मोबाइल शॉप में बेचे जा रहे नकली मोबाइल
सिंगरौली में आईफोन के नाम पर नकली मोबाइल बेचने का बड़ा मामला सामने आया है....जहा एक मोबाइल शॉप में नकली मोबाइल बेचे जा रहे है ...हेरान करने वाली
बता तो ये है की ये दुकान भाजपा मंडल बैढ़न के महामंत्री की हैं.... सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ पर संचालित क्लासिक मोबाइल शॉप पर नकली आईफोन बेचने का मामला सामने आया है.....युवती के शिकायत करने पर पता चला कि यहां ग्राहकों को असली आईफोन के नाम पर नकली फोन बेचे जा रहे हैं.....दुकान के मालिक जय प्रकाश साहू भाजपा मंडल बैढ़न के महामंत्री हैं..... और साथ ही मोबाइल संचालक सार्थक कालेज भी चलाता है.....इस मामले में पुलिस ने जय प्रकाश साहू और मोबाइल संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.....यह मामला न केवल उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का है.....बल्कि राजनीतिक पार्टी भाजपा के नाम का गलत इस्तेमाल कर आर्थिक फायदा उठाने का भी है.....पुलिस इस गंभीर मामले की गहन जांच कर रही है.....