राकेश टिकैत ने किसान सभा को किया संबोधित
dewas, Rakesh Tikait ,addressed the farmers

देवास जिले के सतवास में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान सभा को संबोधित किया......उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए...... एमएसपी गारंटी कानून की मांग की...... सभा के बाद टिकैत ने तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली......जिसमें हजारों किसान शामिल हुए......अंत में किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप .....

  देवास जिले के सतवास में किसान महासभा को संबोधित करते हुए...... भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर तीखा हमला बोला......उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों और व्यापारियों के हित में काम कर रही है......इसलिए आज तक किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी गई है..... उन्होंने अमेरिका के  भारत पर लगाए गए टैरिफ का ज़िक्र करते हुए...... विदेशी उत्पादों के बहिष्कार की भी अपील की......सभा से पहले टिकैत पुनर्वास स्थल पर मंदिर दर्शन और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए...... सभा के बाद उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर एक भव्य तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा की अगुवाई की......जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों किसान शामिल हुए......यात्रा के समापन पर किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा......जिसमें कर्ज माफी, फसल खरीदी, बीमा दावों का भुगतान और बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की गई...... टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं......तो आंदोलन और तेज किया जाएगा......

Dakhal News 21 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.