
Dakhal News

बिन्दुखत्ता में गौला नदी के तटबंधों के टूटने और भू-कटाव से हुए....... नुकसान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है .......बिन्दुखत्ता कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.......प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.......
उत्तराखंड के बिन्दुखत्ता में गौला नदी के तटबंधों के टूटने से भू-कटाव की समस्या ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.......बिन्दुखत्ता कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने शहीद स्मारक से तहसील तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया....... और उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.......इस दौरान पूर्व सैनिक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुन्दन सिंह मेहता ने कहा कि सरकार ने बरसात शुरू होने के बाद करोड़ों की लागत से बनाए ....... तटबंध बारिश के पानी में बह गए.......जिससे उनकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं....... तटबंध टूटने से किसानों की कृषि भूमि लगातार गौला नदी में समा रही है.......लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.......ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |