दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा
khandwa,   young man ,drowned in the river

खरगोन जिले से एक दुखद घटना सामने आई....जहा अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी में नहाते समय 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई..... 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने  युवक के शव को नदी से बरामद किया......जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया......

   खरगोन के भुलगांव निवासी 26 वर्षीय रामकृष्ण कानपुरिया की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई..... रामकृष्ण  नगर परिषद कार्यालय के सामने के घाट पर अपने तीन दोस्तों के साथ नहाते समय डूब गया था..... जिसके बाद 24 घंटे उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चला..... SDRF टीम के उदय सोलंकी ने बताया कि 24 घंटे चली खोजबीन के बाद  वोट की मदद से भंवर बनाकर शव को बरामद किया गया..... और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा....

Dakhal News 19 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.