पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही
rajnandgaon, Police took big action ,against illegal liquor

राजनांदगांव में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई  को अंजाम दिया है....... कलेक्टर   और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 8  हजार 395 लीटर से अधिक अवैध शराब का जेसीबी से नष्टीकरण किया.......

   राजनांदगांव के रक्षित केंद्र के पीछे मैदान अवैध शराब के खिलाफ  कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.......जहां  कुल 257 प्रकरणों में जप्त 36 लाख से अधिक कीमत  की अवैध शराब को जेसीबी से कुचल कर नष्ट किया गया.......इस कार्रवाई में 3 हजार 883 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 363 लीटर देशी शराब, 28 लीटर बीयर और 120 लीटर महुआ शराब शामिल थी.......जिन्हें  पूरी तरह से नष्ट किया गया.......यह शराब अलग-अलग थानों और चौकियों में वर्ष 2012 से 2025 तक जप्त की गई थी....... शराब नष्टीकरण की इस पूरी प्रक्रिया में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और  पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी   मौजूद रहे.......

Dakhal News 19 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.