किसानों की मदद के लिए आगे आया प्रशासन
maihar, Administration came forward , help the farmers

मैहर जिले के अमरपाटन  में पिछले कई दिनों से किसान खाद की किल्लत से काफी परेशान  हैं.......किसानों ने नेशनल हाईवे नंबर 30 पर जाम लगा कर....... प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.....किसानों की परेशानी दूर करने के लिए मैहर कलेक्टर रानी बाटढ और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल समेत पूरा प्रशासन अब खाद की किल्लत और  किसानों  को दिए जाने वाले टोकन  की परेशानी से निजात दिलाने के लिए....... देर रात अमरपाटन के कृषि उपज मंडी  पंहुचा.......जहां उन्होंने  किसानों को टोकन वितरण करने की व्यवस्था  निरीक्षण किया ....... साथ ही किसानों को समय पर खाद मिल जाए और  उनकी    फैसले बर्बाद ना हो ....... इसलिए  किसानों को कल से कृषि उपज मंडी में टोकन वितरण किया जाएगा .......और खाद वितरण केंद्र ग्राम पर्सवाहि नर्सरी खाद गोदाम से उन्हें खाद दी जाएगी.......जिसके चलते अब किस को ज्यादा देर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा .......और समय पर उन्हें टोकन के साथ-साथ खाद भी उपलब्ध होगी.......

Dakhal News 19 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.