छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस ने ई-सतर्कता और स्मार्ट बनो, स्कैम से बचो अभियान के तहत.... वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया.....इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक करना है....
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर बलौदा बाजार जिला प्रशासन और पुलिस के चलाए जा रहे ई-सतर्कता – स्मार्ट बनो, स्कैम से बचो अभियान के तहत..... जिला ऑडिटोरियम में वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया .....जिसमें जिले के सरपंच, सचिव और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.....कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला वासियों से अपील की कि हर महीने आयोजित होने वाली ऐसी कार्यशालाओं में सभी भाग लें..... उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिले में एक फाइनेंस लैब खोली जाएगी.....जहां लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, शेयर मार्केट और साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.....ताकि लोगों डिजिटल दुनिया में सशक्त बन सकें.....