कीचड़ में अंतिम यात्रा प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
rudki, Last journey in mud, questions raised

रुड़की के मानक मजरा गांव से शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं… यहां कीचड़ और गंदे पानी के बीच से ग्रामीणों को अर्थी ले जानी पड़ रही है… जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं…

 
रुड़की के मानक मजरा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला नज़ारा सामने आया,…  जहां अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को कीचड़ और गंदे पानी से भरे रास्ते को पार कर अर्थी ले जानी पड़ती है… । बरसात में यह रास्ता दलदल बन जाता है… , जिस कारण शव यात्रा में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हो पाते हैं, … बाकी लोग दूर ही रुक जाते हैं…  हालात ऐसे हैं कि बुजुर्ग को भी कंधे पर उठाकर इस कीचड़ भरे पानी से गुज़रना पड़ रहा है…  टूटी-फूटी सड़कें और जर्जर श्मशान की छतरी प्रशासनिक लापरवाही की गवाही दे रही हैं… ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर विधायक और जिला पंचायत सदस्य तक पर कड़ी नाराज़गी जताई है… । लोगों की मांग है कि कम से कम श्मशान तक का रास्ता तो सही किया जाए… , ताकि किसी की अंतिम यात्रा इस तरह की मुश्किल में न गुज़रे…

Dakhal News 10 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.