कमिश्नर ने महिला बंदियों की समस्याएं सुनीं
haldwani,   commissioner heard  problems ,women prisoners

हल्द्वानी जेल में रक्षाबंधन का पर्व इस बार खास तरीके से मनाया गया....जहां कुमाऊं कमिश्नर ने महिला बंदियों से राखी बंधवाकर उनकी खुशियों में भागीदारी की....इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं भी सुनीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिया....

 
देशभर में रक्षाबंधन मनाया गया.... इसी क्रम में हल्द्वानी में भी भाई-बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया .... हल्द्वानी जेल में भी रक्षाबंधन का आयोजन हुआ.... जिसमें कुमाऊँ कमिश्नर  दीपक रावत ने महिला बंदियों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया ....इस दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की पत्नी विजेता रावत...., जेल के अधीक्षक प्रमोद पांडेय समेत जेल के सभी स्टाफ मौजूद रहे....कमिश्नर  रावत ने जाने-अनजाने अपराध में बंद महिला बंदियों से राखी बंधवाई और उनको आशीर्वाद दिया....इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की.... उन्होंने बताया कि कई महिला बंदियों के भाई इस बार राखी पर उनसे मिलने नहीं आ सके,.... ऐसे में उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्होंने जेल आकर उनके साथ यह पावन पर्व मनाने का निर्णय लिया ....और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं....

Dakhal News 10 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.