पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए...... अंतर जिला शराब तस्करी के सक्रिय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है......तस्करों की गांव-गांव में देशी शराब की खेप पहुंचाने की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया ......
अमरपाटन पुलिस ने SDOP ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम ने सतना से लाई जा रही.... अवैध देशी शराब की खेप को गांव-गांव में खपाने की साजिश को नाकाम कर दिया....गुप्त सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान एक अर्टिगा कार से 90 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई....आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कार को सुनसान जगह पर छोड़ दिया और फरार हो गए....पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है....साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है....