हथियार का खुलेआम प्रदर्शन कर रहा युवक
amarpatan, young man ,openly displaying a weapon

अमरपाटन के पवन तिवारी नमक युवक का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..... जिसमें पवन तिवारी हथियार का खुलेआम प्रदर्शन करता नजर आ रहा है.....पवन ने रायफल के साथ इंस्टाग्राम रील बनाई और उसे  आजाद परिंदे  नामक अकाउंट से पोस्ट कर दिया ..... वीडियो में आप देख सकते है की पवन हथियार का खुलेआम प्रदर्शन कर रहा  है .....जो  कानून का उल्लंघन है .....  ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है..... बताया जा रहा है कि पवन को  कुछ दिन पहले नशीली कफ सिरप की ओवरडोज के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था..... और वो संदिग्ध गतिविधियों में भी लिप्त है .....

Dakhal News 8 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.