
Dakhal News

प्रदेश में फिलहाल बारिश कम हो गई है......और आगे भी भारी बारिश की कोई संभावना अभी नजर नहीं आ रही है......प्रदेश में 6 अगस्त तक औसतन सिर्फ पौने पांच इंच बारिश ही दर्ज हुई है....अगस्त का पहला सप्ताह लगभग सूखा बीता है. ..... .. मौसम विभाग की मानें तो 10 अगस्त तक भारी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है...... सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है......हालांकि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है......जिसका थोड़ा असर हो सकता है......लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग को इससे खास लाभ मिलने की संभावना नहीं है...... शिवपुरी में केवल दो मिमी वर्षा हुई...... और खजुराहो में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है....... ऐसे में गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है...... मौसम विभाग का कहना है...... कि प्रदेश में बारिश के लिए अब नए सिस्टम के सक्रिय होने का इंतजार करना होगा....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |