Patrakar Vandana Singh
शराब बिक्री को लेकर आक्रोशित महिलाएं अब सड़क पर उतर आई है .... गांव में हो रहे अवैध शराब निर्माण और खुलेआम बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई है....
खबर ओंकारेश्वर के जनपद पंचायत खंडवा के ग्राम पंचायत भानगढ़ और ग्राम अम्लानी से है ..... जहां की सड़कों पर अब नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है.... बता दे की गांव में अवैध शराब निर्माण और उसकी खुलेआम बिक्री से परेशान महिलाएं अब खुलकर इसका विरोध कर रही हैं.... महिलाओं का आरोप है कि शराब माफिया न सिर्फ गांव में गैरकानूनी धंधा चला रहे हैं... बल्कि विरोध करने पर उन्हें गालियां और जान से मारने की धमकी भी देते है .... गांव के मर्द शराब पीकर गांव में अशांति फैलाते हैं..... जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.... और बच्चों ,बुजुर्गों की सुरक्षा भी खतरे में है... ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री शराबबंदी की बात तो करते हैं.... लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है.... ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि ग्राम अम्लानी में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए.... ताकि गांव में फिर से शांति लौट सके....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |