बदमाशों ने दिया 30 लाख की लूट को दिया अंजाम
gwalior, The miscreants carried ,robbery

ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े शराब कारोबारी के मुनीम के साथ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियार की नोक पर 30 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है....  लूट की खबर लगते ही मौके पर SSP, DIG और IG भरी पुलिस बल के साथ पहुंचे....  

 दरअसल शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के घर से उनके मुनीम आसाराम कुशवाहा 30 लाख रुपए लेकर अपनी एक्टिवा से निकले थे ... तभी विनय नगर सेक्टर 2 कोटेश्वर मंदिर के पास कुछ मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर उन्हें रोक लिया ...  और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए .. तत्काल मुनीम आसाराम कुशवाहा ने पुलिस और शराब ठेकेदार विनोद शिवहरे को लूट की घटना की जानकारी दी ...मौके पर पुलिस  अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे.... लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.... लूट की घटना को लेकर ग्वालियर रेंज के IG अरविंद सक्सेना का कहना है कि शहर में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई है..... और घटना का वीडियो CCTV कैमरों में कैद हुई है.... जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है  ....  

Dakhal News 7 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.