अस्पताल के बाहर युवक से पचास हजार की लूट
gwalior, Fifty thousand rupees looted ,outside the hospital

ग्वालियर में कंपू थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है.....  पुलिस ने हजार बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर मरीज के परिजन से पचास हजार रुपए लूटने वाले गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है ...

  बता दे कि बीते झांसी से हजार बिस्तर की अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने के लिए आए अंकित यादव से अस्पताल के बाहर पचास हजार रुपए लूट लिए गए थे .... आरोपी और उसके चार अन्य साथियों ने अंकित यादव को अस्पताल के बाहर अपनी बातों में उलझा कर उससे पचास हजार रुपए छीन लिए थे... जिसके बाद यूवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई...... अंकित यादव की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता लगा कि आरोपी शहर के एक होटल में भी रुके थे.... इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान आगरा की गोस्वामी गैंग के रूप में की.... पीछा करते हुए पुलिस दिल्ली पहुंची और इस गैंग के मुख्य सदस्य महेंद्र गोस्वामी को गिरफ्तार किया और उसे अस्पताल ले जाकर  मौके का  मुआयना कराया .... पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी अभी फरार हैं और पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ...  

Dakhal News 6 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.