
Dakhal News

देश में बढ़ती साइबर ठगी चिंता का विषय बन चुका है......आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं......सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलर ट्यून से लेकर अखबारों में विज्ञापन तक दे रही है...... फिर भी ठग नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसा ही लेते हैं...... ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला देवास जिले से सामने आया है......जहां पुलिस ने ऑपरेशन साइबर के तहत अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है......पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है...... जो खुद को CBI अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने का डर दिखाते थे...... और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपये ठग लेते थे......
देवास जिले की सतवास पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए ......ऑपरेशन साइबर के तहत 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है......जो खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों से लाखों रुपये ठगते थे......शिकायतकर्ता प्रमोद गौर से 20 लाख से ज्यादा की ठगी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए...... साइबर सेल और ASP सौम्या जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई ..... जिसने दिल्ली, महाराष्ट्र, इंदौर और पंचकुला जैसे शहरों में 2100 किलोमीटर का सफर तय कर आरोपियों को गिरफ्तार किया......आरोपी फर्जी वीडियो कॉल, नकली दस्तावेज और व्हाट्सएप के जरिए पीड़ितों को विश्वास में लेते थे... और सुप्रीम कोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे......पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर लोगों को अच्छा कमीशन देने का झांसा देकर बैंक खाते किराए पर लेते थे...... और हवाई यात्रा कर बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे......पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक टैबलेट, एक लैपटॉप, पासबुक और चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं......साथ ही देश के कई हिस्सों में इनके खिलाफ करीब 37 शिकायतें पहले से दर्ज हैं......
.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |