जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
amarpatan, Bloody conflict , land dispute

बीते दिनों ग्राम लालपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था......इस हिंसक झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे ......मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए......  एक बाल अपराधी सहित  9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.....जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.....

   ग्राम लालपुर में खेत में रोपा लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद ....   देखते ही देखते   इतना बढ़ गया कि अमर और उसके परिवारजनों सहित पड़ोसियों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे, तलवार और देशी कट्टे से हमला कर दिया .... इस हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.... घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची ....  और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया .... जांच के दौरान खेत से देसी कट्टा, डंडे और अन्य हथियार बरामद किए गए ....  पुलिस ने एक बाल  अपराधी   समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ....  उन्हें न्यायालय में पेश किया ....  जहां से सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ....

Dakhal News 5 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.