
Dakhal News

उत्तराखंड के खटीमा खंड शिक्षा कार्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया..... शिक्षकों का आरोप है की विभाग ने उनका वेतन रोक दिया.....जिससे शिक्षक संघ में भारी आक्रोश फैल गया.....
खंड शिक्षा कार्यालय परिसर में जुटे आक्रोशित शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए..... वेतन रोकने के आदेश को अन्यायपूर्ण बताया..... प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि चुनावी ड्यूटी के दौरान उनसे SMS की अपेक्षा रखना गलत है..... शिक्षकों ने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों से SMS भेजना अनिवार्य होता है..... लेकिन चुनावी व्यस्तता होने के कारण शिक्षक SMS नहीं भेज पाए..... इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पीएम पोषण योजना का SMS शिक्षकों को भेजना जरूरी होता है..... लेकिन शिक्षकों ने SMS नहीं भेजे है..... इसी लिए उनके वेतन रोके गए है ..... पर अब चुनाव के मद्देनजर रखते हुए शिक्षकों मांगों मान लि गई है..... और उन्हें जल्द ही उनके वेतन दे दिया जाएगा.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |