
Dakhal News

एक बार फिर रियल एस्टेट फ्रॉड का मामला सामने आया है.....जहाँ जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक और एसबीआई के तत्कालीन मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.....जानकारी के मुताबिक फरियादी से साल 2016 में 17 लाख रुपये लेकर फ्लैट देने का वादा किया गया था..... लेकिन जो फ्लैट दिखाया गया वह पहले से ही बैंक में बंधक था.....जब रकम वापस मांगी गई, तो कंपनी संचालक ने साफ इनकार कर दिया..... ठगी से परेशान होकर फरियादी ने अब कोर्ट की शरण ली है.....
झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम स्थित जैतल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है..... कंपनी संचालक वीरेंद्र गुप्ता पर आरोप है..... कि उन्होंने 2016 में बिरला नगर न्यू कॉलोनी निवासी भूपेश कुमार वर्मा से 17 लाख रुपये लेकर फ्लैट देने का वादा किया..... लेकिन ना तो रजिस्ट्री कराई गई और ना ही कब्जा दिया गया..... जब फरियादी भूपेश ने पैसे वापस मांगे.....तो उसे पता चला कि जिस फ्लैट को उसने बुक किया था..... वह पहले से ही एसबीआई बैंक में गिरवी रखा हुआ है..... और उसी फ्लैट पर दोबारा लोन भी पास कराया गया है .....मामले में जब कोई समाधान नहीं मिला.....तो पीड़ित ने कोर्ट का रुख किया.....जहाँ से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र गुप्ता और तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर .....जांच शुरू की..... पुलिस की जांच में हैरान करने वाली बात ये सामने आए की ...... इसी कंपनी के खिलाफ पहले से ही 15 से ज्यादा फ्रॉड के मामले उसी थाने में दर्ज हैं.....जिससे इस पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |