Patrakar Vandana Singh
प्रदेश सरकार की सुदूर सड़क योजना ग्रामीणों के लिए राहत नहीं, बल्कि मुसीबत बन गई है...... अधूरी बनी सड़के बरसात के मौसम में दलदल का रूप ले चुकी है...... स्कूली बच्चों से लेकर मरीजों तक......हर किसी को इस कीचड़ भरी राह से गुजरना पड़ रहा है......सवाल ये उठता है ...... कि आखिर कब तक ठेकेदारों की लापरवाही और विभागीय अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा......
परासिया जनपद की ग्राम पंचायत लिखावाड़ी में वर्ष 2022 से बन रही सड़क अब ग्रामीणों की मुसीबत बन चुकी है......सरकार का उद्देश्य था कि गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाए...... लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने इस योजना को मजाक बना दिया......मुरम की जगह काली मिट्टी बिछाकर अधूरी छोड़ी गई सड़क..... अब बारिश में कीचड़ में बदल चुकी है......इससे स्कूली बच्चों का आना-जाना में परेशानी हो रही है...... और बीमार लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना तक मुश्किल हो गया है......इस सड़को पर मोटरसाइकिलें फिसल रही हैं...... और पैदल चलना भी एक चुनौती बन गया है...... परेशान ग्रामीणों ने जनपद पंचायत और जिला प्रशासन से ..... इसके लिए दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई और जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त की मांग की है .....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |