
Dakhal News

पंचायत चुनाव में लगी आदर्श आचार संहिता के हटते ही..... सितारगंज में बदमाशों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है.......डैम के किनारे मछली पकड़ने गए ग्रामीणों पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की......जिसने में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .......घटना के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.......और वो पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.......
बीती रात सितारगंज के ग्राम गोठा में कुछ ग्रामीण बरसात के बाद.... डैम किनारे मछली पकड़ रहे थे....... तभी 7 से 8 लोगों का एक गिरोह वहां पहुंचा....... और बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी....... छर्रे लगने से छह ग्रामीण घायल हो गए.......सभी को आनन-फानन में सितारगंज उप-जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.......जहां उनका इलाज चल रहा है....... इस पूरी घटना को किसान नेता योगेंद्र यादव ने तानाशाही और गुंडागर्दी करार दिया है ....... और डैम ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है....... घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |