
Dakhal News

ज़मीन विवादों को लेकर आए दिन झगड़े-फसाद की खबरें सामने आती रहती हैं.....कहीं भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा बन जाता है.....तो कहीं पड़ोसी पड़ोसी का दुश्मन बन बैठता है..... ऐसी ही एक घटना लालपुर से सामने आई है.....जहां जमीन के पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.....दो पक्षों के बीच शुरू हुआ ..... विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया..... लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.....
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में दोनों पक्ष के बीच चल रहे.....पुराने जमीन विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया ....दोनों पक्ष जो केवट समाज से जुड़े बताए जा रहे हैं आमने-सामने आ गए ...... और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की..... इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए..... घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुँची .....और हालात को नियंत्रण में लिया..... घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.....जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ..... बताया जा रहा है कि यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था..... पुलिस मामले की जांच कर रही है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |