
Dakhal News

अनूपपुर । पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के नेतृत्व में 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजेंद्रग्राम के शंकर मंदिर से विधायक सपरिवार एवं श्रद्धालु भक्तों ने भगवान शंकर की एवं भगवान नंदी की पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ के रथ में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, कुशलता, भलाई, उन्नति, सभी जन समुदाय के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना भगवान भोलेनाथ करते हुए की दिव्य एवं भव्य पद यात्रा में विधायक के साथ हजारों श्रद्धालु भक्त कांवड़ियों ने ढोल धमाकों के साथ भजन, कीर्तन करते हुए, झूमते हुए यात्रा प्रारंभ की। जो विभिन्न ग्राम,मजरा टोला होते हुए ग्राम नोनघाटी से पोड़की पहुंची हैं जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की प्रात: मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचेगी। जहां मां नर्मदा की पूजा,अर्चना कर नर्मदा कुंड से नर्मदा जल लेकर जलेश्वर धाम जाएंगे। जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने बताया कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजेंद्रग्राम शंकर मंदिर से आज पदयात्रा सुबह 10 बजे बाबा भोलेनाथ के रथ के साथ प्रारंभ हुई जो दोपहर में नोनघाटी में भोजन के पश्चात शाम पोड़की पहुंच गई हैं। यहा रात्रि विश्राम होगा। 4 अगस्त की सुबह यात्रा पुन प्रारंभ होगी जो अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करने के पश्चात नर्मदा कुंड से जल लेकर सभी लोग जालेशवर धाम पदयात्रा में जाएंगे। जहां भगवान भोलेनाथ को सभी लोग जलाभिषेक करेंगे।
विधायक मार्को ने बताया कि क्षेत्र कुशलता,भलाई,उन्नति,सभी जन समुदाय के सुख,समृद्धि एवं शांति की कामना भगवान भोलेनाथ से करेंगे।उनकी कृपा हम सभी पर बरसती रहेगी। सभी लोग यात्रा में शामिल हो और पुण्य लाभ प्राप्त करें
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |