
Dakhal News

एक दर्दनाक घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.... जब अंधविश्वास का असर इस कदर बढ़ जाए कि.... रिश्तों की हदें भी टूट जाए ... एक ऐसी ही घटना सिंगरौली से आई है.... जहा युवक ने अंधविश्वास और शक की वजह से अपनी चाची की हत्या कर दी....
गोविंद सिंह ने शक के चलते अपनी चाची मानवती सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी.... उसे लगता था कि चाची जादू-टोना करती थीं.... वारदात के बाद उसने खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया.... देवसर की एसडीओपी गायत्री तिवारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.... शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.... समाज को अब इस सोच से बाहर निकलना होगा...., ताकि फिर कोई अंधविश्वास की आग में अपना सब कुछ न गंवाए। ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |