मध्यप्रदेश में पर्यटन को नया आयाम दे रही सरकार
bhopal,   government is giving, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में पर्यटन को नया आयाम देने के लिए अब सरकार हेल्थ और मेडिकल टूरिज्म पर भी खास फोकस कर रही है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन, स्वास्थ्य और आयुष विभागों के समन्वय से प्रदेश में 100 करोड़ रुपये के हेल्थ टूरिज्म क्षेत्र को विकसित करने की बात कही है...... रीवा में हुए क्षेत्रीय पर्यटन कॉन्क्लेव से लेकर मंत्रालय की समीक्षा बैठक तक......अब प्रदेश की राजनीति साफ है......धार्मिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ वेलनेस सेंटर स्थापित कर स्वास्थ्य, संस्कृति और रोजगार को जोड़ना...... इससे प्रदेश स्वास्थ्य पर्यटन का नया हब बनकर उभरने को तैयार है......
 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से हेल्थ टूरिज्म की दिशा में कदम बढ़ा रहा है......  हाल ही में हुई आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं......  और इसे 100 करोड़ रुपये के आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है......  पर्यटन को आर्थिक, सांस्कृतिक और रोजगार के आधार पर स्थापित करने के लक्ष्य के साथ.....  राज्य सरकार अब धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों के समीप वेलनेस सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रही है......  जहां आयुष विभाग की पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी......  यह न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा...... मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत नए आयुर्वेद महाविद्यालयों की स्थापना में तेजी लाई  जा रही है...... रोजगार के लिए  शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष विभाग में सैकड़ों पदों पर नियुक्तियाँ भी की गई हैं......  साथ ही, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए..... उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही...... गंगा से नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर जैसी योजनाओं और हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत से प्रदेश....  पर्यटन और स्वास्थ्य दोनों ही क्षेत्रों में राष्ट्रीय पहचान की ओर अग्रसर है......

Dakhal News 31 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.