Patrakar Vandana Singh
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है...... सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में अब तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं...... प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं......
चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ......जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों की भागीदारी उत्साह जनक रूप से देखी जा रही है......अब तक करीब 40 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है...... टनकपुर के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने खुद मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया...... और बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है...... अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं...... ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो...जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग ने आम जनता से अपील की है......कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |