ड्रग्स कांड अपराधियों का निकला गया जुलूस
bhopal, Procession of drug ,criminals taken out

ड्रग्स कांड पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है ...  कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ड्रग्स कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है  .... उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए  ....  ताकि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए ...

  क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों  ड्रग्स पेडलर के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया था...और जब पुलिस ने आरोपी यासीन का फ़ोन चेक किया तो होश उड़ गए  .. क्योंकि आरोपी यासीन के मोबाइल फ़ोन से 20 आपत्तिजनक वीडियो मिले है...ये ड्रगस जिहादी लड़कियों को बहला फुसलाकर पहले उन्हें ड्रग्स देते और फिर उनका यौन शोषण करते थे ..अब पुलिस इस  वीडियो के आधार पर   आगे की जांच करेगी..... बता दे इस कांड में यासीन के साथ उसके चाचा शाहवर भी शामिल था  .... यासीन के पास से एक ग्राम और उसके चाचा के पास 2 ग्राम एमडी मिली थी ...अब इस मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान सामने आया है  ...  विधायक आरिफ मसूद ने कहा की संभाग आयुक्त और पुलिस कमिश्नर को खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करते हुए उच्चस्तरीय SIT टीम गठित करनी चाहिए  ... ताकि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए .. ड्रग्स कांड के आरोपी शाहवर और उसके चाचा यासीन का जुलूस निकाला गया.. जिस दौरान शाहवर की आंखों से आंसू छलक पड़े... और वह भीड़ के सामने शर्मिंदगी झेलता नजर आया.. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था ..  क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई का मकसद अपराधियों को सबक सिखाना बताया जा रहा है.... जानकारी के मुताबिक ड्रग्स कांड के तार राजस्थान से भी जुड़ रहे हैं  ... और जांच में कई बड़े चेहरों के नाम सामने आ सकता  हैं

Dakhal News 27 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.