
Dakhal News

एक चोर ने ट्रैन में ऐसा ड्रामा किया कि सोशल मीडिया पर छा गया...दरअसल ये वायरल वीडियो बिहार के मुंगेर का है ...बताया जा रहा है कि एक चोर ट्रैन में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया..पकड़ने के बाद चोर को लगा कि उसकी अब पिटाई होगी...गुस्से में लोग पीट देंगे...तो चोर ने आव देखा न ताव देखा ...और चलती ट्रैन में पायदान पर लटक गया... इतना ही चलती ट्रैन में गेट पर लटका तो लटका चोर उल्टा लोगों को धमकाने भी लगा... कहने लगा अगर किसी ने भी मुझे मारा तो उसे पकड़ के नीचे खींच लूंगा...किसी ने लात मारा तो पैर ही खींच ही लूंगा...अब बताइये एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी...अब चोर तो बन गया स्टंटमैन...और उसका ये वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल...अब रेल पुलिस करेगी जाँच इसकी...पर चोर का ये कारनामा वायरल खूब हो रहा है...आप भी वीडियो देख के बताइये इस स्पाइडर मेन चोर को और क्या नाम दें..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |