Patrakar Vandana Singh
जहां एक तरफ देशभर से लाखों की संख्या में भक्त ... ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं ... तो वहीं प्रोटोकॉल की आड़ में कुछ विशेष लोग बिना पंक्ति में लगे सीधे गर्भगृह तक पहुँच रहे है ...
बता दे की उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ओंकारेश्वर धाम पहुंचे ... और प्रोटोकॉल के जरिए बिना लम्बी कतार में लगे आसानी से दर्शन किया ... वही दूसरी तरफ घंटों कतार में खड़े रहकर आम श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन का इंतज़ार करते रहे ... इस दौरान विधायक राजा भैया के साथ उनके कई समर्थक और सुरक्षा कर्मियों का भारी दल भी मौजूद था ... जिस कारण आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने मे असुविधा का सामना करना पड़ा ... यह पहली बार नहीं है जब ओंकारेश्वर धाम में vip कल्चर देखने को मिला ... वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर में दर्जनों कर्मचारी दिनभर तैनात रहते है ... जिसके जरिये बिना लम्बी कतारों मे लगे वीआईपी आसानी से दर्शन कर पाते है ... यह व्यवस्था आम भक्तों के दर्शन के लिए भी असुविधा का कारण बन गयी है ... इस प्रकार की वीआईपी संस्कृति मंदिर की मर्यादा और सनातन भावनाओं पर आघात है ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |