भूमि विवादों के समाधान हेतु विशेष जनसुनवाई
singroli,Special public hearing , land disputes

भूमि विवाद की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती है  ... जिसके समाधान को लेकर  सिंगरौली पुलिस ने एक अनोखी पहल की है .... जिले में कलेक्टर और एसपी के निर्देशन पर भूमि विवादों के समाधान को लेकर विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया ...  जिसमें 313 प्रकरणों की सुनवाई कर 70 का मौके पर निराकरण किया गया ..  

 सिंगरौली जिले में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशानुसार....  भूमि विवादों के तुरंत समाधान को लेकर राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जनसुनवाई का आयोजित किया गया ....  इस विशेष अभियान में कुल 313 प्रकरणों की सुनवाई की गई.... जिनमें से 70 प्रकरणों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया ... जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड सिंगरौली में 52, देवसर में 37, सरई में 70, चितरंगी में 89, माड़ा में 37, दुधमनिया में 5 और बरगवा में 23 प्रकरण प्राप्त हुए थे .... जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में अधिकारियों ने ... आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्काल निर्णय लिए.... और माड़ा से मिले 37 प्रकरणो में से 12 और....  दुधमनिया से मिले  5 प्रकरणो मे से 2  का निवारण तुरंत किया गया  .... जनसुनवाई के दौरान  एसडीएम, पुलिस विभाग के एसडीओपी सहित राजस्व और पुलिस उपस्थित रहे ...  जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ.... 

Dakhal News 27 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.