
Dakhal News

आज 26 जुलाई है ... जिसे हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मानते है .. और इस साल देश अपना 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है .... इस दिन देश ने कारगिल युद्ध में विजय तो हासिल की ही थी .. लेकिन अपने कई साहसी और बहादुर जवानों को भी खो दिया था ... ये दिन भारतीय सैनिकों के बलिदान साहस और शहादत की याद दिलाता है... कारगिल युद्ध साल 1999 में मई से जुलाई तक चला था... ये युद्ध 1999 में तब शुरू हुआ .. जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में... एलओसी को पार करके भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की थी ... तब भारतीय सेना ने ,पाकिस्तानी सैनिकों को करारा ज़बाब देने के लिए .. ऑपरेशन विजय .. और भारतीय वायुसेना ने भी ऑपरेशन सफेद सागर शुरू किया था ...इस युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा ... और लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे ... सहित अनगिनत वीरों ने अपने साहस के बल पर.... पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था ... और भारत मां के लिए शहीद हो गए थे .... आज इस अवसर पर पूरा देश उनके साहस को याद कर .... उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |