Patrakar Vandana Singh
आज कारगिल विजय दिवस है दर्शकों... 26 जुलाई वो तारिख है जब 1999 में पाकिस्तान को भारत की सेना ने घुटनो पर ला दिया था लगभग 60 दिनों तक चले युद्ध में पकिस्तान थर थर थर थर काँप रहा था और आज भी पकिस्तान और उसकी सेना के पसीने छूट रहे है दर्शकों क्योंकि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने साफ़ कहा है कि... ऑपरेशन सिन्दूर में भारत की सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया ... सरकार से खुली छूट के चलते सटीक टारगेट को हिट किया गया ...पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया गया .. आतंकियों के अड्डे तहस-नहस किए...आर्मी प्रमुख ने ये नए भारत का संकल्प है.... दुश्मन अब आंख उठाकर नहीं देख सकता... जो भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को अंजाम देगा, उस पर आगे भी ऐसी कार्रवाई होगी...तो दर्शकों कही वो कारगिल युद्ध हो या ऑपरेशन सिन्दूर हमारी सेना के शौर्य की गाथा दुनिया को सुनते रहेंगे और पाकिस्तान को भी करारा जबाव देते रहेंगे आप देखते रहिये दखल न्यूज़
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |