
Dakhal News

एक दो तीन चार पांच...और गिनती आगे बढ़ती ही चली गई ...एक के बाद एक इ रिक्शा आता रहा रिक्शा चालक स्कूली बच्चों को इ रिक्शा में बिठाता रहा और आगे बढ़ता रहा ...ना आँखों में प्रसाशन का खौफ ना किसी कार्रवाई का डर और न ही स्कूल के इन बच्चों की कोई फ़िक्र...भोपाल की सड़कों में दौड़ते ये इ रिक्शा बता रहे हैं कि जिला प्रशासन का आदेश सिर्फ कागजी बन कर रह गया है ... प्रशासन का आदेश तो ये था कि 21 जुलाई से कोई इ रिक्शा चालक किसी स्कूली छात्र छात्रा को इ रिक्शा में नहीं बिठाएगा वरना कार्रवाई होगी।... कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खुद कहा था कि इ रिक्शा का डिज़ाइन कुछ ऐसा है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ये बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है...बात सही भी है इ रिक्शा का ढांचा कमजोर ही इतना होता है कि एक छोटा सा गड्डा या मोड़ इसका संतुलन बिगाड़ सकता है और हादसा हो सकता है... न बेल्ट न दुसरे सेफ्टी फीचर ऊपर से तय सीमा से अधिक सवारी बिठाना आम बात हो गई है... आज आप इन तस्वीरों को गौर से देख लीजिये कि कैसे इन मासूम बच्चो की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है और कोई भी समझाइश देता दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा है...दखल न्यूज़ के कैमरा में कैद ये तस्वीरें बता रही है कि प्रशासन के आदेश की धज्जिया भोपाल में उड़ रही है..आज चाहे प्रशासन हो या इ रिक्शा चालक हो उन्हें बच्चो के मां बाप की बातें ज़रूर सुन्ना चाहिए कि कैसे उन्हें अपने बच्चों की फ़िक्र होती है...तो कोई कह रहा है प्रशासन फ़ैल हो रहा है ... तो किसी का कहना कि क्या बड़े अधिकारीयों के बच्चे भी इ रिक्सा में सफर करेंगे... ये कहना अब सही ही होगा कि भोपाल की सड़को में इ रिक्सा कलेक्टर के आर्डर से भी तेज भाग रहा है
राजधानी के जिन 12 रुट पर इ रिक्सा को बैन कर दिया गया है उन रुट पर भी ई रिक्सा धड्ड्ले से दौड़ रहे हैं ... ना कोई रोक टोक न कोई समझाइश न ही कोई कार्रवाई... जिला प्रशासन का आदेश महज कुछ दिनों में ही दम तोड़ता नजर आ रहा है ... राजभवन से पॉलीटेक्निक चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहे से स्टेट हेंगर, बोट क्लब, हमीदिया रोड अल्पना से भोपाल टॉकीज, अपैक्स बैंक से रोशनपुरा, लिंक रोड 1 बोर्ड ऑफिस से अपैक्स बैंक तक , काटजू अस्पताल से रंगमहल तिराहा तक , वनदे मातरम से 10 नंबर स्टॉप तक, 10 नंबर से नेशनल अस्पताल तक, 10 से साढ़े 10 नंबर तक, सेंटर पॉइंट से रोशनपुरा तक , जीजी फ्लाईओवर, ये वो रुट है जहां इ रिक्सा को प्रतिबधित किया गया है, लोगों को लगा था कि इससे ट्रैफिक से निजात मिलेगी ...बिन लाइसेंस वाले इ रिक्शा चालकों पर करवाई होगी, नियम की धज्जियाँ उड़ने वालो को प्रशासन ,का डर लगेगा हालाकिं हमारे कैमरा की नज़रों में ऐसा कुछ भी नहीं नज़र आया ... बैन हुए रुट पर कई इ रिक्सा दौड़ते ही नज़र आये... अब देखना है कि प्रशासन कब तक समझाइश ही देता रहता है और कब नियम तोड़ने वाले इ रिक्सा चालकों पर कार्रवाई करेगा ...कार्रवाई जल्द करनी होगी इससे पहले कि कोई दुर्घटना हो जाये... पर हम आपको ज़मीनी हकीकत दिखाते रहेंगे और जरुरी सवाल भी करते रहेंगे...क्योंकि ज़रूरी है आपको वो सच दिखाया जाये जो कागज पर नहीं जमीन पर है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |