BSNL की दीवार ने ली छात्रा मुस्कान की जान
maihar,BSNL wall , student Muskan

सतना जिले के मैहर में BSNL की जर्जर दीवार गिरने से एक 16 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई....हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर इंसाफ की मांग की है।

 

मैहर नगर के वार्ड नंबर 14 में BSNL ऑफिस की पुरानी बाउंड्रीवाल अचानक गिर गई.... मलबे के नीचे दबकर 16 साल की मुस्कान वासुदेव की मौके पर ही मौत हो गई.... साथ ही एक गाय भी इस हादसे में मारी गई.... इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा....परिजनों ने पोस्टमार्टम से साफ इनकार कर दिया.... और कहा कि जब तक FIR दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता.... तब तक शव नहीं उठेगा.... विधायक और कांग्रेस के कई नेता मौके पर पहुंचे, ....लेकिन जनता ने साफ कहा कि मुआवज़े से नहीं.... सज़ा से मिलेगा इंसाफ.... प्रशासन की लापरवाही और अफसरों की गैरमौजूदगी ने लोगों का भरोसा तोड़ा है.... अब सवाल यही है ....कि क्या मुस्कान को इंसाफ मिलेगा या ये मामला भी दबा दिया जाएगा....

Dakhal News 25 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.